बर्थडे पार्टी में बुलाकर ली थी जान
जगदिश ठाकरे मर्डर में सामने आयी जानकारी

* शरीर पर रहनेवाले टैटू से हुई थी मृतक की पहचान
जलगांव / दि.4 – समीपस्थ कन्नड घाट के बोढरे खेत परिसर में पाए गए शव की बरामदगी के बाद शुरू की गई जांच पडताल में सनसनी खेज जानकारी सामने आयी है. शरीर पर गुदे रहनेवाले टैटू के जरिए मृतक की शिनाख्त जगदीश झुलाल ठाकरे (मोरदड, तह. सिंदखेडा, जि. धुले) के तौर पर हुई. साथ ही जांच के दौरान पता चला कि गांव के राजनीतिक विवाद के चलते जगदीश ठाकरे को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाकर उसके सिर में गोली मारते हुए उसकी हत्या कर दी. इस मामले में चालीसगांव ग्रामीण पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा ने सयुक्त कारवाई करते हुए तीन संदेहतों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.





