शराब पीने 50 रुपए नहीं दिए इस कारण सिर पर मारी, हालत गंभीर
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद में से मामला हुआ उजागर

* संगमनेर शहर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
संगमनेर /दि.7 – शराब पीने के लिए 50 रुपए नहीं दिए इस कारण नाबालिग युवक ने एक व्यक्ति के सिर पर ईट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जखमी को संगमनेर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है. नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कब्जें में लेकर बालसुधार गृह रवाना कर दिया है. इस घटना का कोई भी प्रत्यक्षदर्शी गवाह नहीं था. लेकिन उसी दारू की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद होने से मामला प्रकाश में आया.
जखमी व्यक्ति संगमनेर निवासी है. संगमनेर शहर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 6 अगस्त की मध्यरात्री के दौरान परदेशपुरा की देशी दारू दुकान के सामने यह घटना घटित हुई. वहां एक व्यक्ति जख्मी अवस्था में पडा रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके मुताबिक पुलिस घटनास्थल पहुंची. संबंधित व्यक्ति किस तरह जख्मी हुआ इस बाबत पुछताछ करने का प्रयास पुलिस ने किया. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी कोई भी गवाह नहीं मिला. पुलिस ने जख्मी को अस्पताल में भर्ती किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जिस शराब की दुकान के सामने यह घटना घटित हुई उस शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखे तब मामला प्रकाश में आया. एक नाबालिग यह जख्मी के सीर पर बार-बार प्रहार करता दिखाई दिया. इसके पूर्व भी इस नाबालिग ने इस तरह की शरारत की है, इस कारण पुलिस ने उसे पहचान लिया. पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर पहुंचकर शराब के नशे में धूत अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि संबंधित व्यक्ति से उसने 50 रुपए शराब पीने के लिए मांगे थे, लेकिन उसने नहीं दिए. उस व्यक्ति ने पैसे न देने के बाद 2-3 थप्पड भी मारे. इस कारण संतप्त होकर उसने मारपीट की. पुलिस के सामने यह कबूली देने के बाद नाबालिग आरोपी बालसुधार गृह रवाना कर दिया गया है.





