जलसमाधि करने पहुंचा और नदी में बह गया

बुलढाणा जिले की घटना से मचा हंगामा

* पूर्णा नदी में बहे आंदोलक की तलाश जारी
बुलढाणा/दि.16 – जिगांव प्रकल्प अंतर्गत आडोल खुर्द गांव के लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गांववासियों द्वारा जलसमाधि आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी और शुक्रवार 15 अगस्त को गांव के कई लोग पूर्णा नदी के किनारे आंदोलन करने हेतु पहुंचे. इस समय प्रकल्प अधिकारियों से बातचीत जारी रहने के दौरान ही गौलखेड निवासी विनोद पवार नामक व्यक्ति ने प्रशासन का निषेध करते हुए पूर्णा नदी में छलांग लगा दी. इस वक्त पानी का बहाव काफी तेज रहने के चलते वह व्यक्ति सभी के आंखों के सामने काफी दूर तक बह गया. यह देखते ही आंदोलन स्थल पर मौजूद लोगों में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. साथ ही पानी में बहे व्यक्ति की तलाश करनी शुरु की गई. जिसका अब तक कहीं कोई अतापता नहीं चल पाया है. वहीं इस दौरान संतप्त आंदोलकों द्वारा एक प्रकल्प अधिकारी के साथ मारपीट किए जाने की भी जानकारी सामने आई है. साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक संजय कुटे तुरंत ही मौके पर पहुंच गए थे. इस पूरी घटना को लेकर आडोल गांव सहित पूरे बुलढाणा जिले में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है.

Back to top button