‘वह’ चुराई हुई बाईक बेचकर फिर से वहीं वाहन चुराता था
देशी कट्टे के साथ कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार

नागपुर /दि.5 – चुराई हुई दुपहिया का वाहन नंबर बदलकर उसकी बिक्री करने के बाद वहीं बाईक फिर से चुरानेवाले कुख्यात वाहन चोर को क्राईम ब्रांच युनिट-5 ने रविवार 3 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. विशेष यानी इस कुख्यात वाहन चोर के पास देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम निलेश उर्फ अभी राजू कडवे (28) है. वह जरीपटका के समता नगर का रहनेवाला है. इस आरोपी के खिलाफ तहसील पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी के 9 मामले दर्ज है.
कपील नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात 2.30 बजे के दौरान एक कुख्यात वाहन चोर शस्त्र के साथ घुमता रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच-5 के दल को मिली थी.निरीक्षक संदीप बुवा का दल रात को कपील नगर के पाटिल ले-आउट में पहुंचा तब संदीप बुवा को निलेश कडबे दिखाई दिया. तहसील थाने में कार्यरत रहते संदीप बुवा ने ही निलेश कडबे को अनेक बार वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस कारण बुवा ने सबसे पहले उसकी तलाशी ली तब निलेश के पास देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले आए. निलेश से पुलिस ने एक यामाहा एमटी- 15 बाईक, 2 एक्टीवा स्कूटर, 4 मोबाइल फोन, 1 मोबाईल चार्जर, होंडा कार की चाबी, 1 लोहे का रॉड, 1 नंबर आर प्लेट और नकद 12 हजार रुपए एसे कुल 3 लाख 27 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया.
* बैतूल से लिया देशी कट्टा
क्राईम ब्रांच द्बारा जब्त किया गया देशी कट्टा और जिंदा कारतूस कुख्यात वाहन चोर निलेश कडबे ने मध्यप्रदेश के बैतूल शहर निवासी अलताफ नामक व्यक्ति से खरीदी किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोवा के कारागृह में कैद फैजान नामक आरोपी के जरिए अलताफ की पहचान हुई थी. निलेश ने अलताफ से 20 हजार रुपए में यह देशी कट्टा खरिदी किया था.
* वाहन चोरी में गिरफ्तार
निलेश के विरोध में वाहन चोरी के 15 से अधिक मामले दर्ज है. कुख्यात वाहन चोर निलेश यह चुराए हुए वाहनों का नंबर बदलकर उसे बेचता था. वाहन बेचने के पूर्व वह उसी वाहन की डुप्लीकेट चाबी बनाकर रखता था. वाहन बेचने के बाद वह उसी दुपहिया को फिर से चुराता था और उनका वाहन नंबर बदलकर फिर से तीसरे व्यक्ति को वहीं वाहन बेचता था. ऐसा उसने अमरावती शहर में किया था. नागपुर से चुराई यामाहा उसने अमरावती में एक अल्पसंख्याक व्यक्ति को बेची थी. वह व्यक्ति धार्मिक कार्य करने के लिए गया तब उसने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर दुपहिया चुराई और नागपुर भाग गया था.





