मुख्याध्यापक और शिक्षक अनुपस्थित रहने का आरोप
नांदगांव पेठ की जिप शाला में पहुंचे केंद्र प्रमुख और सरपंच ने की निराशा व्यक्त

अमरावती/दि.30 – नांदगांव पेठ के जिला परिषद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय को केंद्र प्रमुख, सरपंच और पूर्व जिप सदस्य ने आकस्मिक भेट दी. इस दौरान शिक्षक व मुख्याध्यापक अनुपस्थित रहने का आरोप किया गया. सुबह 11 बजे शाला शुरु होने का समय रहने के बावजूद 10.30 बजे तक कोई भी शिक्षक शाला में उपस्थित नहीं था. मुख्याध्यापक भी 10.40 बजे शाला में पहुंचा. शेष शिक्षक 11 बजे शाला में पहुंचे. विशेष यानि मुख्याध्यापक के प्रेझेंटी रजिस्टर पर पिछले तीन दिनों के हस्ताक्षर भी किये न रहने का आरोप सदस्यों ने किया.
इस औचक भेंट के समय केंद्र प्रमुख पटेल सहित सरपंच कविता डांगे, पूर्व जिला परिषद सदस्य नितिन हटवार, पालक प्रतिनिधि मनोज मोरे और अरुण राउत उपस्थित थे. उन्होंने शाला के अनुशासन और शिक्षकों के मनमाने कारोबार बाबत निराशा व्यक्त की. इस घटना के कारण शाला के शैक्षणिक वातावरण पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग इस अवसर पर नितिन हटवार ने की है.





