22 सितंबर से 2 अक्तूबर के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर

श्री अंबादेवी संस्थान अस्पताल का आयोजन

अमरावती /दि.20 – श्री अंबादेवी संस्थान द्वारा संचालित श्री अंबादेवी धर्मदाय अस्पताल की ओर से हर साल नवरात्र उत्सव के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल भी 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जरुरतमंद भक्तों के लिए अंबादेवी अस्पताल कीर्तन हॉल के पीछे दोपहर 12 से 2 बजे तक रोजाना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आवाहन अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर ने भाविक भक्तों से किया है.
इस शिविर में डॉ. सपना व्यास व डॉ. कबीर वासनकर सेवा देंगे तथा सभी तज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा अल्प दर में देंगे. जिसमें चर्मरोग तज्ञ डॉ. श्वेता देशपांडे, डॉ. सतीश भागवत, नेत्ररोग तज्ञ डॉ. यश पाठक, डॉ. गोसलिया, अस्थीरोग तज्ञ डॉ. चिखले, सोनोलॉजिस्ट डॉ. राजूल देशमुख, डॉ. विजय जैन, डॉ. अंजली खोंड सेवाए देंगे. इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन श्री अंबादेवी संस्था अध्यक्ष एड. श्रीमाली, विद्याताई देशपांडे, डॉ. जयंत पांढरीकर, शैलेश पोद्दार, रवींद्र कर्वे, विलास मराठे, किशोर बोंद्रे ने किया है.

Back to top button