दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक

आरटीओ उर्मिला पवार का प्रतिपादन

* सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर 70 वाहन चालकों की जांच
अमरावती/दि.28 – दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है. वाहन मालिक लाखों रुपये की गाड़ियां बड़े विश्वास के साथ चालकों को सौंपते हैं, लेकिन चालकों की नियमित वार्षिक स्वास्थ्य जांच नहीं कराई जाती. इसके कारण कई बार दुर्घटना के बाद चालकों में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी खामियां सामने आती हैं. साइलेंट किलर माने जाने वाले रोगों की अनदेखी से वाहन चलाते समय छोटे-बड़े हादसे होते हैं, यह प्रतिपादन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने किया.
उन्होंने बताया कि अमरावती जिले में इस वर्ष अब तक 959 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 381 लोगों की मौत हुई है. इन दुर्घटनाओं के कारण 381 परिवारों को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक क्षति झेलनी पड़ी है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों का शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है. सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत अंजनगांव बारी रोड स्थित वाहन योग्यता जांच ट्रैक पर वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कम से कम 70 वाहन चालकों की स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई. शिविर का आयोजन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अमरावती की ओर से किया गया था.इस अवसर पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के विदर्भ प्रमुख विजय शर्मा, आरटीओ जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर, जिला सामान्य अस्पताल की डॉ. प्रज्ञा चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एम. गणोरकर, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनोद साबले, समुपदेशक माधुरी खवले, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक निलेश जाधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोटर वाहन निरीक्षक नीलिमा कालबांडे ने किया, जबकि आभार सहायक मोटर वाहन निरीक्षक राहुल सरकटे ने व्यक्त किया.

Back to top button