ब्लड स्टॉक को लेकर स्वास्थ महकमा अलर्ट मोड पर

आपात बैठक में सचिव ने स्वास्थ विभाग को दिए निर्देश

मुंबई /दि.10– ऑपरेशन सिंदूर अंतर्गत भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला किया जा रहा है. जिसके चलते सशस्त्र बलों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. साथ ही स्वास्थ विभाग को भी सतर्कता के निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि, फिलहाल डॉक्टरों एवं स्वास्थ कर्मियों को छुट्टियां न दी जाए. साथ ही छुट्टी पर रहनेवाले अधिकारियों को ड्यूटी पर हाजिर होने के लिए कहा जाए. इसके अलावा प्रत्येक ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड स्टॉक रखा जाए, ऐसे निर्देश स्वास्थ विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए है.
गत रोज स्वास्थ सचिव वीरेंद्र सिंह द्वारा ऑनलाइन बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वास्थ विभाग संचालक व उपसंचालक, जिला शल्य चिकित्सक, मेडीकल कॉलेजों के अधिष्ठाता एवं सभी जिला स्वास्थ अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान व आयुष सहित सभी अन्य विभागों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, सभी स्वास्थ संस्थाओं में ब्लड स्टॉक के साथ-साथ भरपूर प्रमाण में दवाईयां रखी जाए तथा ऑक्सिजन व वेंटीलेटर के साथ ही आईसीयू कक्ष को भी तैयार रखा जाए.

* सचिव ने जारी किया परिपत्रक
राज्य सरकार के सचिव डॉ. निपून विनायक ने भी शुक्रवार की शाम परिपत्रक जारी कर कुछ निर्देश दिए है. जिसमें कहा गया है कि, सभी स्वास्थ संस्थाओं को पूरी क्षमता के साथ कार्यरत रखा जाए. सभी वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर रहे. एंबुलेंस व अन्य आपातकालिन वाहनों को सभी आवश्यक जीवनरक्षक प्रणाली के साथ तैयार रखा जाए.
– स्ट्रेचर, अभिकर्मक, ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक प्रणाली तथा बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. मोबाइल वैद्यकीय पथक को सक्षम तरीके से कार्यान्वित किया जाए, सभी स्वास्थ कीट व अतिरिक्त डिस्पोजेबल वस्तुओं सहित शल्यक्रिया ग्रुप को कार्यान्वित रखा जाए. एवं प्रयोगशालाओं को पूरी क्षमता के साथ तैयार रखा जाए.
– आवश्यकता नुसार मॉकड्रील ली जाए. ब्लैकआऊट होने पर स्वास्थ संस्था की आपातकालिन सेवा को शुरु रखा जाएगा. परंतु ब्लैकआऊट का पालन करने के संदर्भ में जिला आपत्ति व्यवस्थापन समिति के निर्देशानुसार उचित कदम उजाए जाए, ऐसा निर्देश भी दिया गया है.

Back to top button