पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य सेवा एक ही कार्ड पर

आयुष्यमान कार्ड निकालो अन्यथा नहीं मिलेगा निशुल्क उपचार का लाभ

अमरावती/दि.12 – जनता को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध होने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्बारा एकसाथ कदम उठाए गए है. आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य नामक दोनों योजना एक ही को-ब्रांडेड कार्ड के जरिए पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध होनेवाली हैं. इन दोनों योजनाओं के तहत पात्र परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक निशुल्क स्वास्थ्य कवच मिलता हैं. वर्तमान में इस कार्ड के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू हैं.
स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गरिब नागरिकों को दर्जेदार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होने के लिए स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है. पहले महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना और प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना चलाई जा रही थी. लेकिन वर्तमान में दोनों योजना का मरिजों को लाभ मिलने के लिए उपचार खर्च की मर्यादा पांच लाख रुपए तक की गई हैं. इसके लिए आयुष्यमान कार्ड रहना आवश्यक हैं. यह कार्य निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं. जिले में 10 लाख 37 हजार 505 लोगों के कार्ड निकाले जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी हैं.

* जनस्वास्थ्य आयुष्मान योजना के लिए एक ही कार्ड
जनस्वास्थ्य और आयुष्मान योजना नामक इन दोनों योजना का लाभ अब एक ही कार्ड के जरीए पात्र लाभाथियों के लेते आ सकेगा. इस एकात्मक कार्ड के कारण लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा मिलना अधिक सुलभ होनेेवाला हैं.

* पात्र परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य कवच
इन दोनों योजना के तहत पात्र रहनेवाले प्रत्येक परिवार को हर वर्ष गंभीर बिमारी पर उपचार करने के लिए 5 लाख रुपए तक निशुल्क स्वास्थ्य कवच उपलब्ध था. इसमें कैन्सर, हृदयविकार, किडनी प्रत्यारोपण समेत एक हजार से अधिक शस्त्रक्रिया और उपचार शामिल हैं. इस कार्ड के कारण शासकीय कर्मचारियों के लिए रहनेवाली राज्य स्वास्थ्य गारंटी योजना के लाभार्थियों के लिए उपचार लेना आसान हो गया है.

* क्या हैं क्रो-ब्रांडेड कार्ड?
क्रो-ब्रांडेड कार्ड यानी एक ही पहचान पत्र जिस पर दोनों योजना की सुविधा दर्ज रहेगी. यह कार्ड लाभार्थियों को दोनों योजना के 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य कवच का लाभ हर वर्ष लेने के लिए अधिकृत पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते आएगा. इस कारण जिन्होंने कार्ड नहीं निकाला है, उन्हें कार्ड निकालने का आवाहन किया गया हैं.

* कहा और कैसे निकालना कार्ड?
लाभार्थी अपने पास के सरकारी अस्पताल, कॉमन सर्विस सेंटर अथवा निजी पैनल हॉस्पिटल में, गांव में आशा सेविका, स्वास्थ्य कर्मचारी के पास जाकर कार्ड तैयार कर सकते हैं. कार्ड तैयार करने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और परिवार के सदस्यों की जानकारी आवश्यक हैं.

आयुष्यमान कार्ड निकालना आवश्यक
ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायत कार्यालय, आशा सेविका, स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर आयुष्यमानकार्ड निकालने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. इसी तरह शहरी क्षेत्र में शासकीय अस्पताल, कॉमन सर्विस सेंटर , योजना से सलग्नित अस्पताल में कार्ड निकालकर दिए जा रहे हैं. इस कार्ड के कारण 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलना सुलभ होगा. यह अभियान आम नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Back to top button