विभागीय लोकशाही दिवस पर 12 प्रकरणों की सुनवाई

प्रलंबित प्रकरण आगामी लोकशाही दिवस से पहले निपटाने के विभागीय आयुक्त डॉ. सिंघल ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.8- विभागीय लोकशाही दिवस पर दाखिल होने वाले कुल 12 प्रकरणों पर समयबद्ध तरीके से कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र निपटाने के निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रलंबित प्रकरण नए लोकशाही दिवस तक नहीं आने चाहिए, बल्कि आगामी लोकशाही दिवस से पूर्व अंतिम निराकरण कर प्रकरण नस्तीबद्ध किए जाएं.
विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में डॉ. श्वेता सिंघल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर आयुक्त अजय लहाने, सह आयुक्त के. पाणबुडे, उपायुक्त संतोष कवडे, राजीव फडके, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे के साथ-साथ महसूल, पुलिस, महापालिका, सहकार, कृषि, जलसंधारण एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारी और अमरावती विभाग के पाच जिल्हाधिकारी दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से शामिल हुए. बैठक के दौरान कुल 12 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिनमें से तीन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर दिया गया. शेष प्रकरणों पर पंद्रह दिनों के अंदर आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. विभागीय लोकशाही दिवस में सामान्य प्रशासन विभाग से 3 स्वीकृत अर्ज, 6 अस्वीकृत अर्ज (सामान्य शिकायतें) और समय पर दाखिल 3 अर्ज शामिल थे. महिला व बाल विकास विभाग से एक भी प्रकरण नहीं आया.
संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने संबंधित विभाग प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया कि प्रकरणों के निराकरण हेतु स्थलीय जांच, मुद्देवार जांच-पड़ताल कर स्पष्ट एवं तथ्यात्मक अंतिम अहवाल प्रस्तुत किया जाए. न्यायप्रविष्ट अथवा अर्धन्यायिक प्रकरणों पर त्वरित रिपोर्ट सादर की जाए. सभी शिकायतकर्ताओं की बातें भी ध्यानपूर्वक सुनी गईं, ताकि प्रत्येक शिकायत का न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित हो सके.

Back to top button