संभागीय लोकशाही दिवस पर 12 मामलों पर सुनवाई

नए लोकशाही दिवस से पहले लंबित मामलों का निपटारा किया जाए

* संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल के निर्देश
अमरावती /दि. 12– संभागीय लोकशाही दिवस पर दर्ज मामलों का समय सीमा के भीतर निपटारा किया जाए और उनका शीघ्र निपटारा किया जाए. संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने सोमवार 11 अगस्त को कहा कि पिछले लंबित मामलों को नए लोकशाही दिवस में लाने की अनुमति न दी जाए, अगले लोकशाही दिवस से पहले मामलों का अंतिम रूप से निपटारा किया जाए और मामलों को बंद कर दिया जाए. लोकशाही दिवस पर दर्ज कुल 12 मामलों पर चर्चा करने और संबंधित विभाग को तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद, लोकशाही दिवस की कार्यवाही सोमवार को संभागीय आयुक्तालय के सभागार में डॉ. श्वेता सिंघल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
उल्लेखनिय है कि संभागीय आयुक्तालय के सभागृह में डॉ. श्वेता सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 11 अगस्त को लोकशाही दिवस की कार्यवाही हुई. इस दौरान अपर आयुक्त रामदास सिध्दभट्टी, उपायुक्त पाणबुडे, संतोष कवडे, राजीव फडके, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे सहित राजस्व, पुलिस, महापालिका, सहकार, कृषि जलसंधारण व उर्जा विभाग के अधिकारियों सहित पांचों जिलों के जिलाधिकारी व अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग से इस बैठक में मौजूद थे.
इस दौरान संभागीय लोकशाही दिवस के अंतर्गत दर्ज कुल12 मामलों पर चर्चा की गई और तीन मामलों का निपटारा किया गया. संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने संबंधित विभाग प्रमुखों को शेष मामलों पर आवश्यक कार्रवाई कर पंद्रह दिनों के भीतर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
संभागीय लोकशाही दिवस के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा 4 स्वीकृत आवेदन, 7 स्वीकृत आवेदन (सामान्य शिकायत) और 1 मामला समय पर दायर किया गया. संभागीय महिला लोकशाही दिवस के अंतर्गत एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया. इस प्रकार कुल 12 मामलों पर चर्चा की गई. संबंधित विभाग इन मामलों के निराकरण हेतु स्थल निरीक्षण मुद्दावार जांच, सत्यपन कर शीघ्र ही एक स्पष्ट अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संभागीय आयुक्त ने दिए.
लोकशाही दिवस पर अमरावती संभाग से आए शिकायतर्कओं के विचार सुने गए. साथ ही सुझाव किए गए कि पिछले लोकशाही दिवस के लंबित मामलों की सुनवाई नए लोकशाही दिवस में नहीं की जानी चाहिए. इसके साथ ही न्यायिक या अर्ध-न्यायिक मामलों की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत किए जाने के भी सुझाव दिए गए. श्रीमति सिंघल ने सुझाव दिया कि संबंधित विभाग लोकशाही दिवस के लिए दायर शिकायत आवेदनों पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी से प्रयास करें.

Back to top button