आनंद काले अयोग्यता प्रकरण में सुनवाई 6 को
जिला बैंक संचालक पद

अमरावती/ दि. 30-जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को जुर्माने की नोटिस देने के प्रकरण में कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा है. विभागीय सह निबंधक को कोर्ट ने कोई आदेश न देने से कार्यालय ने इस बारे में आगामी 6 अगस्त को सुनवाई रखी है. बैंक के निदेशक आनंद काले की अयोग्यता के बारे में भी उसी दिन सुनवाई होने की संभावना है. निदेशक आनंद काले पर विविध प्रकरणों में अनियमितता करने का आरोप लगाकर उन्हें अयोग्य करने नोटिस दी गई है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई दौरान कुछ कागजात प्रस्तुत किए गये है. उसी प्रकार वकील की नियुुक्ति की अनुमति मांगी गई है. काले की अयोग्यता पर आगामी 6 अगस्त को सुनवाई होनी है.





