नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की प्रभाग रचना पर सुनवाई हुई पूरी

परसों 18 सितंबर को सूची होगी आयोग के समक्ष पेश

* 26 सितंबर को अंतिम प्रभाग रचना होगी घोषित
अमरावती /दि.16– राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी 10 नगर पालिकाओं व 4 नगर पंचायतों में निर्वाचन क्षेत्रों की रचना निश्चित किए जाने के बाद तैयार किए गए प्रारुप को नागरिकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया गया था. जिसे लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. जिसके चलते अब आगामी दो दिनों के भीतर यानि 18 सितंबर तक इसकी रिपोर्ट नगर पालिका प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के स्वाधीन किया जाएगा. जिसके बाद आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए 26 सितंबर को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी और नागरिकों को निश्चित तौर पर पता चलेगा कि, कौनसा क्षेत्र किस प्रभाग में शामिल है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव का सीजन चल रहा है तथा मनपा, जिला परिषद व पंचायत समितियों के साथ ही जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव का भी बिगूल बज चुका है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल काम पर लग गए है. साथ ही साथ प्रशासकीय गतिविधियों में भी तेजी देखी जा रही है. निर्वाचन क्षेत्र यानि वॉर्ड व प्रभाग की रचना निश्चित करना भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है. जिसके बाद कौनसा वॉर्ड किस संवर्ग के लिए आरक्षित करना है और उसमें से महिलाओं हेतु किस वॉर्ड को आरक्षित रखना है, यह काम पूरा किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए निर्देशानुसार इस समय जिले की 4 नगर पंचायतो में से 2 स्थानों पर लोकनियुक्त प्रशासन रहने के चलते शेष 2 नगर पंचायतों सहित 10 नगर परिषदों के चुनाव कराए जाने है. जिसके लिए प्रारुप प्रभाग रचना घोषित करते हुए उस पर 31 अगस्त तक आपत्ति व आक्षेप मंगाए गए थे. जिसके बाद करीब 52 नागरिकों द्वारा अपनी आपत्तियां दर्ज कराई गई. जिस पर विगत 2 सितंबर से लगातार तीन दिनों तक जिलाधीश के कक्ष में सुनवाई ली गई. सर्वाधिक 12 आपत्तियां अंजनगांव नगर पालिका की प्रारुप रचना को लेकर दर्ज कराई गई थी. इसके अलावा दर्यापुर नगर पालिका से 9, अचलपुर नगर पालिका से 8, मोर्शी नगर पालिका से 6, चांदुर रेलवे नगर पालिका से 3 तथा धामणगांव रेलवे व चांदुर बाजार नगर पालिका से 1-1 शिकायत प्राप्त हुई थी. वहीं नांदगांव खंडेश्वर व धारणी नगर पंचायत क्षेत्र से 4-4 आपत्तियां प्राप्त हुई थी. जबकि चिखलदरा व शेंदूरजनाघाट नगर पालिका की प्रभाग रचना को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी.
इन सभी 52 आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई के बाद अब 18 सितंबर को नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रभाग रचना की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा 26 सितंबर को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी. जिसे लेकर सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.
* अब नगराध्यक्ष पद के आरक्षण पर टिकी सभी की निगाहें
विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में जिला परिषद अध्यक्ष व पंस सभापति पदों के लिए आरक्षण घोषित होने के बाद अब नगराध्यक्ष पदों के आरक्षण की ओर सभी की निगाहें लगी हुई है और नगराध्यक्ष पदों को लेकर आरक्षण की स्थिति कैसी रहेगी, इसे लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता भी देखी जा रही है. यद्यपि अब तक नगराध्यक्ष पदों को लेकर आरक्षण की घोषणा नहीं हुई है. परंतु राजनीतिक दलों ने संभावित स्थितियां का आकलन करते हुए अभी से ही अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी है.
ज्ञात रहे कि, इस बार सीधे जनता से नगराध्यक्ष चुना जाएगा. जिसके चलते नगरसेवक बनने के इच्छुकों के साथ-साथ नगराध्यक्ष पद की रेस में रहनेवालों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से व्यक्तिगत जनसंपर्क करने पर जोर देना शुरु कर दिया है. जिसके चलते इस बार गणेशोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं अब आगामी दिनों में नवरात्रौत्सव के दौरान भी इच्छुकों की जमकर ‘चमकोगीरी’ दिखाई देगी.
यहां पर यह ध्यान दिलाया जा सकता है कि, विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय स्तर पर राजनीतिक समीकरण काफी हद तक बदल गए है. जिसके चलते अब महायुति व महाविकास आघाडी में शामिल घटक दल एक-दूसरे के साथ ही रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं बची है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों ने ‘अपना तंबू, अपना बंबू’ की तर्ज पर अपनी-अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी है. साथ ही इच्छुक उम्मीदवार भी

Back to top button