नया पदभार संभालते ही हार्ट अटैक और मौत
यवतमाल जिले के आर्णी तहसील कार्यालय की घटना

* 35 वर्षीय लिपीक की मौत से मचा हडकंप
यवतमाल / दि.4 – जिले के आर्णी तहसील कार्यालय में सहायक दुय्यम निबंधक पद का अतिरिक्त पदभार संभालने के कुछ ही समय बाद 35 वर्षीय कनिष्ठ लिपीक अनिकेत अन्नमवाड की तीव्र हृदयाघात होने के चलते मौत हो गई. इस घटना की वजह से आर्णी तहसील कार्यालय सहित यवतमाल जिला प्रशासन में अच्छाखासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मुलत: नांदेड जिला निवासी अनिकेत अन्नमवाड इस समय घाटंजी तहसील कार्यालय में बतौर कनिष्ठ लिपीक कार्यारत थे. जिन्हें आर्णी तहसील के सहायक दुय्यम निबंधक पद पर रहनेवाले अधिकारी के अवकाश पर रहने के चलते उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. ऐसे में अनिकेत अन्नमवाड ने आर्णी तहसील कार्यालय स्थित सहदुय्यम निबंधक के कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार स्वीकार किया. परंतु कुछ ही समय बाद उन्हें अस्वस्थ महसुस होने लगा और उनके सिने में तेज दर्द उठने लगा. इसके चलते वे तुरंत ही आर्णी स्थित एक अस्पताल पहुंचे जहां पर इसीजी निकालने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए यवतमाल जाने हेतु कहा. लेकिन बिच रास्ते में अनिकेत अन्नमवाड को हृदय विकार का दूसरा झटका आया जिसकी वजह से उनकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई. यह घटना कल गुरूवार की दोपहर 1.30 बजे के आसपास घटी हुई.
विशेष उल्लेखनिय है कि अनिकेत अन्नमवाड की पत्नी भी 10 दिन पहले ही दूसरी प्रसुति हुई. जिसके चलते अनिकेत अन्नमवाड पत्नी की डिलीवरी अब दूसरे बच्चे की पैदाईश के लिए छुट्टी पर है और छूट्टी खत्म होने के बाद उन्होंने कल गुरूवार को ही अपना ऑफिस जॉइन किया. उसके तुरंत बाद यह दुदैवी घटना घटीत हुई. ऐसे में महज 10 दिन पहले पैदा हुए बच्चे के सिर से पिता का साया हट गया. अनिकेत अन्नमवाड के परिवार में माता-पिता, पत्नी व दो बच्चे है. अनिकेत अन्नमवाड एक असमय निधन के चलते उनके परिजनों सहित राजस्व महकमे में भी शोक की लहर देखी जा रही है.





