आधुनिक तकनीक से होगी हृदय चिकित्सा

संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में सीवीटीएस विभाग तैयार

* रोगियों को नई सुविधा होगी उपलब्ध
अमरावती/दि.19 – संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में हृदय रोग के उपचार के लिए एक और नई सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. हृदय रोग के मरीजों का उपचार करने के लिए संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में चरण-2 में आधुनिक उपचार के लिए सीवीटीएस विभाग बनाया गया है. जहां हृदयरोग, मस्तिक रोग, कर्क रोग, हृदयरोग का ऑपरेशन, हृदय में वॉल्व, छिद्र के उपचार की सुविधा मिल सकेगी. यह जानकारी मेडिकल अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने दी.
जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में अमरावती जिले के साथ-साथ अमरावती संभाग के जिलों और पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के लोग भी उपचार के लिए आते हैं. यहां पर किडनी प्रत्यारोपण, कैंसर के उपचार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं. प्रतिदिन सैकड़ों मरीज यहां आते हैं.विविध तरह के ऑपरेशन के लिए लगने वाली आवश्यक सामग्री के लिए जिले के पालकमंत्री के प्रयासों से निधि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई. अस्पताल में 2024-25 में हजारों मरीजों का उपचार किया गया है. इसमें ओपीडी 7046, आईपीडी 2239, सीटी स्केन 1057 सहित अन्य जांच और ऑपरेशन किए गए.अस्पताल में आने वाले दिनों में प्रतिमाह 10-15 और सालभर में 150-200 गंभीर और भारी खर्च वाली हृदय की बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा. विभाग को लगने वाली आवश्यक सामग्री पर 2 से 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. यह निधि डीपीडीसी से मिली है. इससे आवश्यक सामग्री की खरीदी गई है.

Back to top button