महा परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहब आंबेडकर को भावभीना अभिवादन

अमरावती– इर्विन चौक स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को आज हजारों लोगों ने महा परिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य अभिवादन किया. शहर और जिले के अग्रणी राजनेता, गणमान्य, विविध संस्थाओं के पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता के साथ अधिकारियों ने भी बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन किया. बीजेपी नेत्री नवनीत राणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख सहित बबलू शेखावत, किशोर बोरकर आदि अनेक मान्यवर पहुंचे थे.





