शहीद हेमू कालानी को भावपूर्ण श्रध्दांजलि

सिंधी समाज के गणमान्य पहुंचे

अमरावती/ दि. 21 भारत के स्वाधीनता आंदोलन में अग्रणी होकर प्राण न्यौछावर कर देनेवाले शहीद हेमू कालानी को आज शहादत दिवस उपलक्ष्य यहां पूज्य पंचायत कंवर नगर के पदाधिकारियों और पूज्य डॉ. संतोष महाराज की उपस्थिति में भावभिनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई. हेमू कॉलानी के बलिदान को सादर स्मरण कर नमन किया गया.
इस समय शिवधारा आश्रम के साईं डॉ. संतोष महाराज, एड. वासुदेव नवलानी, राजा नानवानी, सदु पुंशी, बलदेव बजाज, डॉ. एस. के. पुंशी, तुलसी सेतिया, नानक मूलचंदानी, ओम भाई खेमचंदानी, मोहनलाल मंधानी, संतोष नाथानी, नगरसेवक महेश मूलचंदानी, तीर्थदास बजाज, झूमनदास बजाज, राजू बोधानी, टेंब्रे जी, मिलिंद जी, अंकुश जी, प्रवीण जी, मनोहर झांबानी, राम आहुजा, विशाल राजानी और अन्य की उपस्थिति रही. महान हेमू कालानी को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उपरोक्त मान्यवरों ने विचार रखे. अमर बलिदानी के जयकारे लगाए गये. उस समय की भीषण परिस्थिति को याद किया गया. ऐसे समय में महान बलिदानी हेमू कालानी द्बारा किया गया प्राणोें का उत्सर्ग अमर रहने की बात भी वक्ताओं ने कही.
सिंंधु नगर सेवा समिति द्बारा शहीदी दिवस मनाया गया. सभी ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. उसी प्रकार भारत माता की जय, सिंधी सपूत शहीद हेमू कालानी अमर रहे, अमर रहे और वंदे मातरम का घोष किया गया.

Back to top button