सभी तहसीलों में झमाझम, खेती के नुकसान की आशंका
अनेक स्थानों पर पंचनामे प्रारंभ

* सोमवार रहा अगस्त का सर्वाधिक बरसात का दिन
अमरावती/ दि. 19-सोमवार को हुई जिले के सभी तहसीलों की भारी बरसात के कारण कई भागों में खेती किसानी का काफी नुकसान होने का अंदेशा व्यक्त करते हुए बताया गया कि अधिकांश भागों में बारिश का दौर थमते ही राजस्व प्रशासन ने अवलोकन शुरू कर दिया है. इस बीच बता दें कि अनेक मवेशी और जानवर अतिवृष्टि में काल कवलीत हुए हैं. चिखलदरा तहसील के कलांगना में 8 साल का बालक उफनती नदी में बह गया. अन्य तहसीलों में काफी प्रमाण में बरसात दर्ज हुई है. जिसे सोयाबीन, कपास, तुअर की फसलों के लिए घातक बताया जा रहा है. बारिश के नये दौर से किसान प्रसन्न हुए थे कि कई क्षेत्र, गांवों में बारिश ने अतिवृष्टि का रूप लेकर फसलें तबाह कर दी.
वरूड में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज
जिले में सोमवार का दिन अगस्त की सर्वाधिक बरसात के दिन के रूप में दर्ज हो गया. कई भागों में अतिवृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा. आंकडों पर गौर करे तो वरूड तहसील में सर्वाधिक 65 मिमी बरसात दर्ज की गई है. सभी तहसीले बारिश से सराबोर रही है. उसी प्रकार जुलाई माह का घाटा कवर करते हुए अधिकांश तहसीलों में संतोषजनक बरसात दर्ज हो गई है. जिले में 369 मिमी का औसत 14 तहसीलों का रहा है. एक ही दिन में औसतन 36 मिमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है. जिससे चांदुर रेलवे, तिवसा, मोर्शी, वरूड, दर्यापुर, अंजनगांव में औसत से सरप्लस बरसात दर्ज होने के समाचार है. जल संपदा विभाग द्बारा दी गई जिले के बांध और जलाशयों की जल संग्रह की स्थिति भी अब संतोषजनक बताई जा रही है.
बारिश के आंकडे
तहसील बारिश
धारणी 57.1 मिमी
चिखलदरा 41.2 मिमी
अमरावती 42 मिमी
भातकुली 37.6 मिमी
नांदगांव खंडे 20.7 मिमी
चांदुर रेलवे 21.3 मिमी
तिवसा 33.1 मिमी
मोर्शी 36.3 मिमी
वरूड 65 मिमी
दर्यापुर 37.6 मिमी
अंजनगांव 32.3 मिमी
अचलपुर 33.6 मिमी
चांदुर बाजार 29.5 मिमी
धामणगांव 28.9 मिमी
कुल 36.8 मिमी





