अमरावती में जोरदार बारिश, पूरा दिन रहने की संभावना

बारिश से जनजीवन प्रभावित, कृषि माल का भारी नुकसान

अमरावती/दि.27 – अमरावती शहर समेत संपूर्ण जिले में शुक्रवार 26 सितंबर से मूसलाधार बारिश हो रही है. शनिवार 27 सितंबर को दोपहर से अमरावती शहर समेत जिले के अनेक इलाको में झमाझम बारिश होते से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया. इस बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ है.
कुछ दिनों से अमरावती शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बारिश रहने से फसलो की स्थिति काफी खराब हो गई है. जो सोयाबीन अच्छी स्थिति में है, उसका कटाई का सिलसिला अब शुरू हो गया है. लेकिन हर दिन आनेवाली बारिश के कारण इश सोयाबीन का भी काफी नुकसान होने की संभावना है. आज दूसरे दिन भी दोपहर से जोरदार बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग ने जिले में यह बारिश और दो दनि रहने की संभावना जताई है.
* बडनेरा में अनेको के टीवी, पंखे जले
शुक्रवार 26 सितंबर को दोपहर में अचानक बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान बडनेरा में जोरदार बिजली कडकी. इस बिजली की कडकडाहट से बडनेरा शहर के मारवाडीपुरा समेत अनेक इलाको में नागरिकों की टीवी, पंखे, फ्रीज, सेटअप बॉक्स जल गए. जिससे नागरिकों का काफी नुकसान हुआ.
* उत्सव में खलल
वर्तमान में नवरात्रोत्सव सभी तरफ धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर दिन रात को अनेक स्थानों पर रासगरबा का आयोजन जारी है. लेकिन इस उत्सव के दौरान बारिश शुरू रहने से रासगरबा प्रेमी निराश हो गए है. बारिश के कारम रात को मंदिर और सार्वजनिक मंडल में खुले में खेले जानेवाला रासगरबा नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार की रात भी बारिश रहने से अनेक स्थानों पर गरबा नहीं हुआ.

Back to top button