आज व कल जोरदार बारिश की संभावना

31 अगस्त से बारिश का जोर होगा कम

अमरावती/दि.29 – इस समय बंगाल की खाडी सहित छत्तीसगढ के परिसर में हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र निर्माण होने तथा बाष्पयुक्त हवाएं चलने की वजह से अमरावती जिले में आज 29 व कल 30 अगस्त को चहुंओर झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है. साथ ही इस दौरान जिले में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका भी बनी हुई है. जिसके चलते अमरावती जिले को दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, ऐसी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, अगस्त माह के दौरान जिले में समाधानकारक बारिश हुई है. जिसके चलते सभी जलाशय लबालब भर गए है. साथ ही जिले के सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा प्रकल्प के तीन दरवाजों को गत रोज ही खोलते हुए अप्पर वर्धा बांध से वर्धा नदी में जल विसर्ग करना शुरु किया गया है. इसके साथ ही अन्य कई मध्यम व छोटे प्रकल्पों से भी नदियों में पानी छोडा जा रहा है. संतोषजनक बारिश के चलते फसलों की स्थिति भी काफी अच्छी है. हालांकि अगस्त माह के दौरान कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि होने के चलते फसलों सहित कच्चे-पक्के मकानों का भी नुकसान हुआ. इसी बीच विगत 5 से 6 दिनों से बारिश का प्रमाण कम हो गया. वहीं अब प्रादेशिक मौसम विभाग ने अमरावती जिले में 29 व 30 अगस्त को झमाझम बारिश होने की संभावना जताने के साथ ही यह आशंका भी जताई है कि, इस दौरान जिले में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान तेज आंधी-तुफान वाली स्थिति रहने के साथ-साथ बिजली की तेज गडगडाहटे भी सुनाई व दिखाई देंगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना के अनुरुप कल 28 अगस्त से ही वातावरण में काफी हद तक बदलाव दिखाई देने लगे. वहीं संभावना यह भी जताई गई है कि, 21 अगस्त से बारिश का प्रमाण कम हो जाएगा. हालांकि बारिश थमने के बाद बदरीले मौसम एवं वातावरण में आद्रता रहने के चलते उमस का प्रमाण बढ जाएगा.
* 64 से 115 मिमी बारिश यानि ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा अमरावती जिले के लिए 29 व 30 अगस्त को बारिश के लिहाज से ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. जिसका सीधा मतलब है कि, इन दो दिनों के दौरान अमरावती जिले में कई स्थानों पर 64 से 115 मिमी बारिश दर्ज होगी. वहीं 116 से 206 मिमी बारिश की आशंका रहने पर मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया जाता है.
* अमरावती जिले में अधिकांश स्थानों पर 29 व 30 अगस्त को जोरदार बारिश होने का अनुमान है. साथ ही कई स्थानों पर अतिवृष्टि भी हो सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा अमरावती जिले को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. वहीं 31 अगस्त से बारिश का प्रमाण घटेगा, लेकिन उस समय बदरीले मौसम एवं हवा में नमी रहने के चलते वातावरण में उमस का प्रमाण बढेगा.
– प्रा. अनिल बंड
मौसम विज्ञानी.

Back to top button