भारी बारिश का कहर, पेट्रोल टैंकर नाले में बहा, बडा हादसा टला

अकोला/दि.30 – शहर में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. डाबकी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास गायगांव की ओर जानेवाले छोटे पुल पर एक बडा हादसा होते-होते टल गया. तेज बहाव में एक पेट्रोल टैंकर पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर नाले में बह गया. गनीमत रही कि, समय रहते बचाव दल ने टैंकर के चालक और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह घटना आज शुक्रवार को हुई जब लगातार बारिश के कारण नाले का जलस्तर अचानक बहुत बढ गया था. अपनी जान जोखिम में डालकर टैंकर के चालक विजय अमृतवार ने नाले को पार करने की कोशिश की. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि, टैंकर का संतुलन बिगड गया और वह नाले में जा गिरा.
* स्थानीय लोगों ने बचाई जान
टैंकर के गिरते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरु किया. चंद्रदादा पाटिल, महेंद्र लोमटे, राहुल लोंडे, विशाल मोरे, पंकज मोरे और पप्पू मोरे जैसे बहादुर युवाओं ने रस्सी की मदद से टैंकर के अंदर फंसे चालक विजय अमृतवार और क्लीनर गणेश अहंकार को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. उनकी बहादुरी की वजह से दोनों की जान बच गई.
* प्रशासन ने बंद किया रास्ता
इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस मार्ग को बंद कर दिया है. पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगाकर लोगों को सतर्क किया है और उनसे अपील की है कि, वे पानी के तेज बहाव वाले रास्तों से दूर रहे. प्रशासन ने बताया कि, जब तक नाले का पानी कम नहीं हो जाता, तब तक इस रास्ते पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.

Back to top button