जिले के 33 राजस्व मंडलो में अतिवृष्टि दल
तिवसा तहसील में 150 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र में नुकसान

* फसले हुई जमकर बर्बाद, 10 कच्चे-पक्के मकान भी प्रभावित
अमरावती /दि.15 – जिले में विगत बुधवार को हुई बारिश के दौरान जिले के 33 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई. जिसके तहत धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे तहसील के कई राजस्व मंडलों में बारिश ने सेंच्युरी भी लगाई. जब एक दिन के दौरान उन राजस्व मंडलो में 100 मिमी से अधिक पानी बरसा.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे तहसील के दत्तापुर राजस्व मंडल में 146 मिमी, धामणगांव में 120 मिमी, अंजनसिंगी में 109.25 मिमी, मंगल दस्तगीर में 105.5 मिमी, भातकुली में 88.75 मिमी व तलेगांव दशासर में 68.75 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं चांदुर रेलवे तहसील के चांदुर रेलवे राजस्व मंडल में 117.25 मिमी, पलसखेड में 117.25 मिमी, आमला में 117.25 मिमी, सातेफल में 114.75 मिमी व घुईखेड में 68.75 मिमी, अमरावती तहसील के अमरावती राजस्व मंडल में 85.5 मिमी, नवसारी राजस्व मंडल में 85.5 मिमी, वडाली राजस्व मंडल में 85.5 मिमी, शिराला राजस्व मंडल में 73.75 मिमी, वलगांव राजस्व मंडल में 73.25 मिमी, बडनेरा में 68.25 मिमी, माहुली 65 मिमी, नांदगांव पेठ में 65 मिमी, तिवसा तहसील के वरखेड राजस्व मंडल में 75 मिमी, कुर्हा में 85 मिमी, मोर्शी तहसील के रिद्धपुर राजस्व मंडल में 73.5 मिमी, अचलपुर तहसील के असदपुर राजस्व मंडल में 65 मिमी, चांदुर बाजार तहसील के बेलोरा राजस्व मंडल में 73.5 मिमी, भातकुली तहसील के पूर्णानगर राजस्व मंडल में 72.75 मिमी, आष्टी में 73.25 मिमी, भातकुली में 72 मिमी, आसरा में 68.5 मिमी तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील के दाभा राजस्व मंडल में 68.25 मिमी व लोणी में 68.25 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में शामिल तीनों तहसीलो में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के चलते फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसके मद्देनजर क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने प्रशासन को नुकसान का पंचनामा त्वरीत करने के निर्देश जारी किए है. साथ ही कहा गया है कि, तीनों तहसीलदारो ने कृषि सहायक, तलाठी व ग्रामसेवक की समिति गठित करते हुए पंचनामे का काम करना चाहिए. साथ ही जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट भी भेजनी चाहिए. साथ ही आपदा प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द सरकार सहायता प्राप्त हो.





