जिले की 8 तहसीलो में अतिवृष्टि के चलते करोडो का नुकसान

जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने सरकार को लिखा पत्र

अमरावती /दि.11 – जिले में इस साल मौसम में काफी उतार-चढाव देखने को मिला हैं. परंतु गत वर्ष के मुताबिक इस बार बारिश अधिक होने के चलते जिले के अलावा संपूर्ण राज्य में अतिवृष्टि की स्थिती बन गई थी. ऐसे में अमरावती जिले में इस साल जून माह से लेकर सितंबर माह तक हुई बारिाश के कारण किसानो की फसलो का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ हैं.
इसके बाद राज्य सरकार ने विगत 8 अक्टूबर को घोषित की गई सहायता निधी मे जिले की कुछ तहसीलो का समावेश न किए जाने से किसानो में तिव्र नाराजगी थी. जिसके बाद राजनीति दल से लेकर सामाजिक संगठनो कि ओर से आंदोलन, ज्ञापन, विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ था. ऐसे मे विगत शुक्रवार को भी जिले की कई तहसीलो में राजनीतिक दलो के नेताओ ने सरकार के इस फैसले का कडा विरोध जाताते हुए आंदोलन शुरू किया.

* जिलाधिेकारी येरेकर ने स्वयं नुकसान का लिया जायजा
जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने स्वयं जिले की सभी तहसीलो का दौरा कर किसानो की फसलो के नुकसान का जायजा लिया और कृषि विभाग को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. वहीें जिलाधिकारी येरेकर ने विगत 9 अक्टूबर को घोषित की गई. सहायता निधी में से पूरे जिला का समावेश न किए जाने से संभागिय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल को पत्र लिखकर राज्य सरकार से जिन तहसीलो का समावेश सहायता सूची में नहीं किया गया. उन पर भी पून: विचार किए जाने की विनंती संभागीय आयुक्त के जारीए राज्य सरकार से की हैें.
जिलाधिकारी आशीष येरेकर की सुझबुझ तथा उनके द्वारा किए गए प्रयास के चलते किसानो में राहत की सांस नजर आ रही हैं. स्वयं उन्होंने राज्य सरकार से यह बात लिखित स्वरूप से किए जाने के चलते आगामी दिनों में राज्य सरकार की ओर से जिलाधिकारी के पत्र पर गंभीर दखल लिया जाना लगभग तय हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा घोषित कि गई. सहायता सूची में अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर,चिखलदरा, धारणी, चांदूर बाजार व मोर्शी इन 6 तहसीलो का समावेश किया गया हैं. जबकि भातकुली, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगावं, वरूड, और तिवसा इन 8 तहसीलो को सहायता सूची में शामिल नहीं किया गया हेै. जिसके चलते इन 8 तहसीलो के किसानो की करोडो रूपए की बर्बाद हुई फसलो का मुआवजा न मिलने की संभावना व्यक्त कि जा रही थी. किंतु अब जिलाधिकारी येरेकर द्वारा इन 8 तहसीलो को सहायता सूची में समावेश करने की मांग कि गई हैं.

* जिलाधिकारी ने सरकार को भेजी विस्तृत रिपोर्ट
जिलाघिकारी येरेकर ने सभी तहसीलो ओर मंडलो में हुई बारिश की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी हैं. कुछ तहसीलो में शत प्रतिशत भारी बारिश होने के बावजुद उन्हें सहायता सूची से बाहर रखा गया. जिसमें धांमणगांव रेलवे और चांदूर रेलवे तहसील का भी समावेश हैं. इसके अलावा भातकुली में 83%, तिवसा में 60%, दर्यापुर में 38%, अचलपुर 17 , और अंजनगांव में मंडलो में भी भारी बारिश दर्ज की गई हैं. लेकिन उन्हें सहायता सूची में शामिल नहीं किया गया. जबकि सामन्य प्रतिशत वाली मोर्शी तहसील को सूची में शामिल किया गया हैं. जिलाधिकारी येरेकर के अनुसार जिले के कुल 9 मंडलो में भी भारी बारिश हुई हैं. उसके अनुसार तहसील की यंत्रणाओं के नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत कि गई है. यह रिपोर्ट संभागीय आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेज दी गई हैं. इन 8 तहसीलो मे भारी वर्षा के कारण बाढ जैसी स्थिती तथा फसलो व फलो का भारी नुकसान हुआ ऐसे में इन तहसीलो को संशोधित मानदंडो के तहत सहायता का अनुरोध जिलाधिकारी येरेकर द्वारा राज्य सरकार से किया हैं.

Back to top button