गाडगे महाराज की पुण्यतिथि दौरान भारी यातायात बंद रखें

पूर्व पार्षद बालासाहेब भुयार ने शहर परिवहन शाखा को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17-गाडगे बाबा नगर में संत गाडगे महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव शुुर है. यह महोत्सव 14 दिसंबर से शुरु होकर आगामी 21 दिसंबर तक चलेगा. पुण्यतिथि महोत्सव में राज्य के कोने-कोने से हजारों भक्तगण आते है. जिसके कारण पंचवटी से शेगाव नाका तक इस परिसर में भक्तों की भीड उमडती है. इसलिए गाडगे महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव दौरान इस मार्ग पर भारी वाहनों की यातायात बंद की जाए, इस आशय का ज्ञापन प्रभाग क्रमांक 2 के पूर्व पार्षद व पूर्व स्थायी समिति सभापति बालासाहेब भुयार ने शहर परिवहन पुलिस शाखा को सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया कि, संत गाडगे महाराज पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त भव्य यात्रा लगती है. जिसके कारण परिसर में भारी भीड होती है. तथा इस परिसर में शैक्षणिक संस्थाएं भी है. गाडगे नगर मार्ग पर बसें व ट्रक जैसे भारी वाहनों की आवाजाही रहती है. जिससे यहां पर हादसे की आशंका को नकारा नहीं जा सकता. इसलिए पंचवटी चौक से शेगांव नाका रोड के भारी वाहनों को पुण्यतिथि महोत्सव दौरान वैकल्पिक मार्ग दिया जाए. इस विषय शहर यातायात पुलिस शाखा ने ध्यान केंद्रीत करने का अनुरोध मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति बालासाहेब भुयार ने किया है.

Back to top button