हेमामालिनी पहनेगी नागपुर की साडी

मंत्री नितिन गडकरी ने किया विशेष निवेदन

नागपुर/दि.12 – केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अलग-अलग संकल्पनाओं पर काम करनेवाले एवं नए-नए स्वप्न देखते हुए उन्हें पूरा करने हेतु प्रयास करनेवाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. साथ ही मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किए जानेवाले अलग-अलग प्रयोगों से नागपुर सहित पूरा देश परिचित है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ख्यातनाम फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद हेमामालिनी को नागपुर के धापेवाडा में तैयार होनेवाली साडी पहनकर नागपुर आने का निमंत्रण दिया है. इस बारे में मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में एग्रो वीजन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए कहा कि, नागपुर सहित समूचा विदर्भ किसी समय हैंडलूम व पॉवरलूम पर साडियों का उत्पादन करने हेतु प्रख्यात था. इस पहचान को दुबारा हासिल करने के लिए धापेवाडा में धापेवाडा टेक्सस्टाईल के नाम से प्युअर सिल्क के कारखाने का काम चल रहा है. जहां पर प्राथमिक स्वरुप में तैयार होनेवाली साडियों पर झारखंड की प्रिंट का काम किया गया है और यहां पर इतनी सुंदर साडियां तैयार हो रही है कि, उनकी सर्वत्र मांग की जा रही है तथा इस समय उन साडियों के लिए करीब 200 लोगों की प्रतीक्षा सूची बनी हुई है. धापेवाडा टेक्सस्टाईल की वास्तु का काम आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा. जिसके शुभारंभ समारोह हेतु अभिनेत्री हेमामालिनी को लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही हमने हेमामालिनी से धापेवाडा में तैयार होनेवाली साडी को परिधान करने का विशेष निवेदन भी किया है, ताकि धापेवाडा की साडी की ब्रांडींग व मार्केटिंग हो सके.
इसके साथ ही मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि, इस प्रकल्प में सुती साडी को जकाट की बॉर्डर लगाने का काम चल रहा है. इस तरह की साडी बाहर दो से तीन हजार रुपए में उपलब्ध होती. परंतु यही साडी गरीब व मध्यमवर्ग महिलाओं के लिए केवल 400 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें से बुनाई का काम करनेवाली महिला को 60 रुपए प्रति साडी की मजदूरी दी जाएगी. वहीं 10 रुपए ट्रस्ट के खाते में जमा कराए जाएंगे. इसके साथ ही इस प्रकल्प के चलते नागपुर सहित विदर्भ को सुती हैंडलूम व पॉवरलूम साडियों की पहचान वापिस दिलाने का प्रयास करने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा, ऐसा भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कहा गया.

Back to top button