हाईकोर्ट ने अनुमति नकारी, जरांगे मुंबई जाने पर अडे

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जरांगे व सरकार फिर आमने-सामने

मुंबई/दि.26 – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे ने आगामी 29 अगस्त को मुंबई पहुंचकर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. साथ ही मुंबई के आजाद मैदान पर यह आंदोलन करने हेतु जमकर तैयारियां भी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मुंबई में गणेशोत्सव की इसी दौरान अच्छी-खास धामधूम भी रहनेवाली है. जिसके चलते सरकार द्वारा मनोज जरांगे से अपने आंदोलन को कुछ समय के लिए आगे टालने का आवाहन किया जा रहा है. परंतु मनोज जरांगे अपनी भूमिका पर अडे हुए है. वहीं अब मुंबई हाईकोर्ट ने मनोज जरांगे को एड बडा झटका देते हुए उन्हें मुंबई आकर आंदोलन करने से मना किया है. जिसमें हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि, अगले दो सप्ताह तक मनोज जरांगे मुंबई आकर आंदोलन नहीं कर सकेंगे. वहीं सरकार और प्रशासन यदि उन्हें अनुमति देना चाहे, तो मुंबई से बाहर नवी मुंबई अथवा ठाणे जैसे परिसर में किसी जगह के लिए अनुमति दी जा सकती है. लेकिन वहां पर भी मनोज जरांगे को शांतिपूर्ण ढंग से ही आंदोलन करना होगा.
अदालत द्वारा मुंबई आकर आंदोलन करने से मना किए जाने के बाद मनोज जरांगे जमकर आक्रामक हो गए है और उन्होंने राज्य सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि, सरकार ने अदालत को गलत जानकारी दी है. जिसके चलते अदालत ने इस तरह का फैसला सुनाया है. लेकिन अब हमारी टीम भी अदालत जाकर अपना पक्ष रखेगी. साथ ही हम शांतिपूर्ण ढंग से ही अपना आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही मनोज जरांगे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आंदोलन की राह में रोडे डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य की महायुति सरकार और सीएम फडणवीस द्वारा मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर अदालत सहित मराठा समाज के साथ दिशाभूल की जा रही है. ऐसे में वे 27 अगस्त को अपने हजारों समर्थकों के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे और 29 अगस्त को आजाद मैदान पर पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन भी करेंगे. इस समय मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, लोकतांत्रिक पद्धति से होनेवाले आंदोलन को देश की कोई भी अदालत नहीं रोक सकती है और आंदोलन करना प्रत्येक व्यक्ति का लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार भी है. अत: वे 29 अगस्त को हर हाल में मुंबई पहुंचकर आंदोलन करेंगे.

Back to top button