रत्नाबाई राठी हाईस्कूल की ऊंची उड़ान

प्रतिनिधि/दि.३०

दर्यापुर- स्थानीय रत्नाबाई राठी विद्यालय के छात्रों ने ऊंची उड़ान भरकर शानदार सफलता की परंपरा को बरकरार रखा है. इस स्कूल का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम ९३.८७ प्रतिशत रहा. सुगम आठवले ने ९३.४०प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. श्रेया शिंदे ने ९१ प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विकास यादव ने ९० प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. परीक्षा में बैठे १४७ विद्यार्थी जिसमें १३८ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. उनमें से २७ छात्र प्रथम श्रेणी में आए है. छात्रों की इस सफलता पर मुख्याध्यापक, शिक्षक व पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button