राजेंद्र कॉलोनी में पकडा गया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट

संभ्रांत सोसायटी के दो फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा

* चकलाघर चलानेवाली दो महिलाओं सहित 5 युवतियां धरी गई
* कई दिनों से राजेंद्र कॉलोनी में चोरी-छिपे ढंग से चल रहा था देह व्यापार
* शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई
* संभ्रांत इलाके में देह व्यापार का अड्डा पकडे जाते ही परिसर में मचा अच्छा-खासा हडकंप
अमरावती /दि.30- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी जैसे घनी बस्ती एवं संभ्रांत रिहाइश वाले इलाके में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का आज दोपहर शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा भंडाफोड किया गया. राजेंद्र कॉलोनी परिसर स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के दो फ्लैट में चल रहे देह व्यापार को उजागर करने के साथ ही अपराध शाखा के दल ने इन चकलाघरों को चलानेवाली दो महिलाओं सहित यहां पर देह व्यापार करनेवाली 5 युवतियों सहित उनके पास आए ग्राहकों को भी छापामार कार्रवाई करते हुए अपनी हिरासत में लिया. क्राइम ब्रांच द्वारा की गई इस कार्रवाई का पता चलते ही इस पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण को अपने मुखबिरों के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि, राजेंद्र कॉलनी परिसर स्थित एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में विगत लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा चल रहा है. यह जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण ने अपने फंटरों को नकली ग्राहक बनाकर उन दोनों फ्लैट में भेजा और वहां पर चल रही गतिविधियों की पूरी जानकारी हासिल की. जिसके बाद आज दोपहर क्राइम ब्रांच के दल ने राजेंद्र कॉलोनी परिसर स्थित उन दोनों फ्लैट पर अचानक ही छापा मारा तथा देह व्यापार का अड्डा चलानेवाली दोनों महिलाओं सहित देह व्यापार में लिप्त 5 युवतियों एवं उनके पास आए ग्राहकों को अपनी हिरासत में लिया. जिन्हें आगे की जांच व कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस कार्रवाई में पकडी गई महिलाओं व युवतियों से पुलिस द्वारा जांच व पूछताछ की जा रही है.

Back to top button