तेज रफ्तार कार ने पैदल रहागिरोें को उडाया, 2 की मौत
छ. संभाजी नगर की घटना, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

छत्रपति संभाजी नगर/दि.4 – स्थानीय काला गणपति मंदिर के सामने दर्शन हेतु खडे 5 से 6 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. साथ ही यह हादसा महज दो सेकंड के भीतर घटित हो गया और मौके पर मौजूद लोगों को जब तक माजरा समज में आया तब तक काफी देर हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा घटित हुआ तब वहां पर लोगों की अच्छीखासी आवाजाही थी और कई बुजूर्ग व महिला श्रध्दालू मंदिर की सीढियों के पास खडे रहकर अपने चप्पल जूते उतार रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने उन सभी लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया. यह देखकर आसपास मौजूद सभी लोग बुरी तरह से घबरा गए. जो भी उसमें से कई लोग 5 मीनट पहले उसी जगह पर खडे थे और वह एक दो सेंकड भी इधर उधर हुए होते तो वे भी उस तेज रफ्तार की चपेट में आ सकते थे. वहीं इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई तथा चार लोग बुरी तरह से घायल हुए.





