तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला
दो गंभीर रूप से घायल

अमरावती/दि.२९- अमरावती-नागपुर महामार्ग पर कोंढाली के पास भोजन करने गए ट्रक चालक अकोला निवासी शेख अन्नू, जावेद खान और नांदेड निवासी शेख परवेज की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं वाशिम निवासी फिरोज खान व ट्रक क्लीनर सोहेल खान जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एमएच-३०/एबी-१२७९ व ट्रक नंबर एमएच-३०/३८६१ चावल लेकर तिवसा की ओर जा रहा था. वहीं ट्रक चालक ढाबे पर दोपहर के समय भोजन करने के लिए जा रहे थे. सड़क पार करते समय पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीनों को उड़ा दिया. जिसमें तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक अमरावती की दिशा में फरार हो गया. हादसे में घायलों को नागपुर में उपचार के लिए भेजा गया है.





