साईबाबा विद्यालय में मना हिंदी दिवस उत्सव

अमरावती /दि.17 – विगत 15 सितंबर को साईनगर स्थित साईबाबा विद्यालय, में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में माधवी पिल्ले उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अध्यक्ष पर्यवेक्षक पसारकर थे. साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद थे. कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की अध्यापिका प्रीति भट्टड ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा पाँचवी से सातवीं तक के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस की विशेषता पर भाषण प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों ने बड़े ही आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ हिंदी भाषा का महत्व बताया. इसके पश्चात बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने सब मिलकर देश भक्ति गीत द्वारे देश की आजादी, शहीदों की गाथा, राष्ट्रीय एकता और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावनाएं समाहित थी.गीत के माध्यम से बच्चों ने हिंदी भाषा के गौरव और देशभक्ति की अमित छवि को सजीव रूप से प्रस्तुत किया.
प्रमुख अतिथि माधवी पिल्ले ने बच्चों को हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और इसका सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है. अध्यक्ष पसारकर ने भी अपने मनोगत विचार व्यक्त कर बच्चों को प्रेरणा दी. अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय की छात्रा श्रावणी साबले ने किया. कार्यक्रम अत्यंत सफल और अनुकरणीय रहा. इस आयोजन से बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और गर्व की भावना जागृत हुई.





