‘खालिद का शिवाजी’ पर भडके हिंदू संगठन

हिंदू जनजागृति समिति ने राजकमल चौक पर किया उग्र प्रदर्शन

* राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
* फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की पूरजोर मांग भी उठी
अमरावती/दि.7 – कल 8 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही ‘खालिद का शिवाजी’ नामक फिल्म का प्रदर्शन रोकने और इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आज जहां हिंदू जनजागृति समिति सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने राजकमल चौक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. वहीं राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने कलेक्ट्रेट पर आंदोलन करते हुए जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठनों का कहना रहा कि, इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में ऐतिहासिक दृष्टि से झूठी, तथ्यहीन व विकृत जानकारी को प्रसारित कर आम जनमानस को भ्रमित किया गया है. ऐसे में इस विकृत प्रचार से सभी शिव प्रेमियों की भावनाएं आहत हो सकती है. अत: इस फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए. साथ ही फिल्म के निर्माता व निर्देशक पर फौजदारी अपराध भी दर्ज किया जाए.
हिंदूवादी संगठनों का यह भी कहना रहा कि, एक विशिष्ट सोच एवं पूर्वाग्रह दूषित मानसिकता के साथ बनाई गई इस फिल्म में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज से जुडे इतिहास को तोडमरोडकर पेश किया गया है. ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज को सेक्युलर दिखाया जा सके. साथ ही इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम का अवमानजनक ढंग से एकेरी उल्लेख भी किया गया है. जिसके कदापी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
राजकमल चौक पर हुए प्रदर्शन में हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक नीलेश टवलारे, कला साधना बहुउद्देशीय संस्था के सचिन शेंद्रे, भारत रक्षा मंच के विनय मोटवानी व राजेश मिश्रा, प्रहरी संघ के रत्नाकर चरडे, हिंदू जागरण की रश्मी गांधी तथा शिव प्रतिष्ठान हिंदूस्थान के निशादसिंह जोध, राजेश भसीन, अभिषेक दीक्षित व तुषार वानखडे आदि ने हिस्सा लिया. वहीं जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रीय श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कंवलजीत पाण्डेय सहित सुनील जासोदकर, ऋषिकेश ठेलकर, प्रीया इंगोले, अनुप बचे, पूजा जोशी, सविता भागवत व संतोष चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Back to top button