हिसार- तिरूपति ट्रेन 28 दिसंबर तक
बढाई गई विशेष फेरियां

अकोला/ दि. 1 – हिसार से तिरूपति के बीच चलाई जा रही सप्ताहिक विशेष गाडियों को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिलने से मध्य रेलवे ने ट्रेन को 28 दिसंबर तक चलाने का निर्णय किया है. इससे रेल यात्रियों को बडी सुविधा होने का दावा किया जा रहा है. राजस्थान जानेवाले यात्रियों को विशेष रेलगाडियों से सुविधा हुई है. इस रूट पर जोधपुर भगत की कोठी तक रोज ट्रेन होने से भी रेल यात्रियों की यात्रा सुगम हुई है.
मध्य रेलवे ने बताया कि गाडी संख्या 07717 तिरूपति – हिसार साप्ताहिक विशेष आगामी 24 दिसंबर तक और गाडी संख्या 07718 हिसार- तिरूपति साप्ताहिक विशेष आगामी 24 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलेगी. ट्रेन को अकोला में स्टॉपेज होने से विदर्भ के लोगों को सुविधा हुई हैं.





