‘हिस्ट्री ऑफ वक्फ इन इंडिया’ का 13 को प्रकाशन

विदर्भ मुस्लिम इंटेलेक्च्युअल्स फोरम

* आयएएस कोच रहेंगे उपस्थित
अमरावती/ दि. 11 – विदर्भ मुस्लिम इंटेलेक्च्युअल्स फोरम द्बारा आगामी शनिवार 13 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे नागपुर के टेका स्थित इस्लॉमिक कल्चर सेंटर में सैयद उबयदूर रहमान लिखित किताब ‘हिस्ट्री ऑफ वक्फ इन इंडिया’ का विमोचन दैनिक लोकमत के संपादक श्रीमंत माने के हस्ते होने जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त न्यायाधीश जेड ए हक करेंगे. जबकि आयएएस कोच समीर अहमद सिद्दिकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. ा
फोरम के डॉ. शकील सत्तार, परवेज सिद्दीकी, वरिष्ठ वकील फिरदौस मिर्जा, बिल्डर जाकीर खान, डॉ. आरीफ खान, डॉ. फैजान, आई. के. पाशा आदि ने सभी निमंत्रितों से उक्त अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध किया है.

Back to top button