अकोला जिले में सामने आया ‘हिट एंड रन’ का मामला

भीषण हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 1 घायल

* बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलपाडा गांव के निकट हुआ भीषण हादसा
* रास्ते के किनारे नादुरुस्त खडी कार के पास खडे 4 लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
* तीन ने मौके पर ही तोडा दम, चौथा घायल, हादसे के बाद अज्ञात वाहन हुआ फरार, तलाश जारी
अकोला/दि.22 – समीपस्थ बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलपाडा गांव के निकट राष्ट्रीय राज्य महामार्ग पर पैलपाडा गांव के निकट कार खराब हो जाने के चलते सडक किनारे खडे पति-पत्नी सहित अन्य दो लोगों को वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बोरगांव मंजू निवासी धीरज सिरसाट (35) व उनकी पत्नी अश्विनी सिरसाट सहित आरिफ खान ऐसे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्वर खान नामक चौथा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ. इस हादसे के बाद उक्त अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला. पश्चात इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित कुरणखेड स्थित वीर भगतसिंह आपातकालिन बचाव पथक ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया तथा तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ ही हादसे में घायल अन्वर खान को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक बोरगांव मंजू निवासी अश्विनी व धीरज सिरसाट नामक पति-पत्नी खेर्डा गांव में नाश्ते व चायनिज की गाडी लगाया करते थे और मंगलवार की रात अपना काम निपटाने के बाद अपने चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच-30/एबी-2006 में सवार होकर बोरगांव मंजू की ओर वापिस लौट रहे थे. लेकिन कुरणखेड गांव के निकट उनके वाहन में कुछ खराबी आ गई, तभी वहां से गुजर रहे बोरगांव मंजू के ही एक मालवाहक वाहन की सहायता से टोचन करते हुए वे अपने वाहन को लेकर आगे बढे. परंतु पैलपाडा गांव के पास पहुंचने पर दोनों वाहन सडक के किनारे रुक गए और एक वाहन के टायर को देखने हेतु चारों लोग नीचे उतरे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चारों लोगों को जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, धीरज व अश्विनी सिरसाट सहित आरिफ खान ऐसे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्वर खान नामक चौथा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. बोरगांव मंजू पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. जिसके तहत अमरावती की ओर गए कुछ अज्ञात वाहन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं इस हादसे के चलते पैलपाडा गांव के निकट राष्ट्रीय राज्य महामार्ग पर काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी और करीब दो घंटे तक यातायात को रास्ते के एक ओर से ही शुरु रखा गया था तथा पंचनामे की कार्रवाई पूरी होने के बाद इस मार्ग से यातायात सुचारु हो पाया.

Back to top button