पत्नी के सिर पर लाठी से प्रहार

नशीरपुर फाटा की घटना

मोर्शी/ दि. 15 – पत्नी पसंद नहीं है. इसलिए पति ने उसके सिर पर लाठी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना 13 नवंबर को मोर्शी तहसील के नशीरपुर फाटा के पास घटित हुई.
मोर्शी से सटकर स्थित तलनी निवासी पूनम धुर्वे (20) का विवाह आष्टी तहसील के हितेश राजेन्द्र लांडे (28) से वर्ष 2024 में हुआ था. 11 नवंबर को पत्नी पूनम अपने पिता गणेश धुर्वे के यहां मायके आयी थीे. 13 नवंबर को पूनम का पति हितेश लांडे उसे लेने के लिए तलनी पहुंचा और उसे अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर सिंभोरा मार्ग से येनाडा जा रहा था तब उसने अपनी मोटर साइकिल नशीरपुर फाटा के पास रोककर पत्नी को नीचे उतारा और कहा कि वह उसे पसंद नहीं है. धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया. इतना ही नहीं बल्कि व्यसनाधीन पति ने लाठी से पत्नी की कमर और पीठ पर प्रहार कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी को घायल अवस्था में छोडकर पति हितेश वहां से चला गया. इस घटना की शिकायत जख्मी महिला ने मोर्शी थाने में दर्ज की है. पति के दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध रहने से वह शराब के नशे में हमेशा विवाद करता है, ऐसा जख्मी महिला ने अपनी शिकायत में दर्ज किया है. मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

 

Back to top button