झुलेलाल धर्मशाला में हर्षोल्लास से मनाया होली मिलन पर्व
पूज्य सिंधी पंचायत बडनेरा का आयोजन

अमरावती/दि.19– बडनेरा के पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा श्री झुलेलाल धर्मशाला में रंगों का त्यौहार, होली मिलन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बता दें कि वर्षभर में जो परिवार अपने प्रियजन को खो देते हैं, वह परिवार पहली होली मानते हुए होली पर्व नहीं मनाते, उन्हें पंचायत सम्मान के साथ होली मिलन पर्व मनाने के लिए झुलेलाल धर्मशाला में आमंत्रित करती है. इस अवसर पर सिंधी समुदाय के नागरिक भी उपस्थित रहते हैं.
विगत तीन वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था. मनमोहक हरा, लाल, पीला, केशरी, नीला रंगों से जोश भरे वातावरण में बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर होली मिलन पर्व मनाया गया. इस समय पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी सदस्य व समाज बंधू उपस्थित थे.





