सहायक कृषि अधिकारी ज्योति ठाकरे का सम्मान
जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित

* जिले में सर्वाधिक 103 सोकपीट किए पूर्ण
नांदगांव पेठ/दि.10-यावली शहीद में कार्यरत सहायक कृषि अधिकारी ज्योति नितिन ठाकरे का जिलाधिकारी आशीष शेरेकर के हाथों विशेष सत्कार किया गया. ज्योति ठाकरे ने प्राकृतिक संसाधन व्यवस्थापन अंतर्गत अमरावती जिले में सर्वाधिक 103 जलतारा शोषगड्ढे यानी सोकपीट सफलतापूर्वक पूर्ण किए. यह उपक्रम किसानों के खेतों में जलसंधारण के लिए प्रभावी साबित हो रहा है. भूगर्भ में जलसंचय बढने काफी सहायता होने से सरकार की ओर से ज्योति ठाकरे को सम्मानित किया गया. खरीफ सीजन 2025 के लिए आयोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, तृणाधान्य अभियान अंतर्गत आयोजित उत्पादकता वृद्धि कार्यशाला व किसान सम्मान समारोह नियोजन भवन में हाल ही में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने की. इस अवसर पर विभागीय कृषि सहसंचालक प्रमोद लहाले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, उपविभागीय कृषि अधिकारी पंकज चेडे, आत्मा प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने आदि की प्रमुख उपस्थिति रही. ज्योति ठाकरे का इस उल्लेखनीय कार्य के लिए उपविभागीय कृषि अधिकारी पंकज चेडे का मार्गदर्शन मिला, तथा तहसील कृषि अधिकारी प्रशांत गुल्हाने, मंडल कृषि अधिकारी नीता कवाने, उप कृषि अधिकारी शुभांगी बोंडे, यावली की सरपंच शिल्पा खवले, कृषि मित्र सुनील लंगडे, अक्षय भोपले, रवींद्र वानखडे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.





