तुषार भारतीय को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे मान्यवर

अमरावती– बीजेपी नेता तुषार भारतीय के जन्मदिन उपलक्ष्य आज सबेरे से उनके जगदाडे लेआउट स्थित निवास पर पहुंचकर मान्यवरों ने बधाई दी. विधायक राजेश वानखडे, बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे,शेखर भुयार, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चंद्रशेखर डोरले, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, संजय नरवणे, प्रशांत शेगोकार, सुनील काले, सुरेखा लुंगारे, राजेश पड्डा, सचिन रासने, संगीता शिंदे, नितिन गुडधे, अनिल तरडेजा, रिषी खत्री, बलदेव बजाज, आनंद सोनी, नटवर चूडासामा, राजू कुरील, गजानन देशमुख, दीपक पोहेकर, दीपक खताडे, प्रा. अतुल पाटिल, राजू देव, संजय पाखोडे, जयदीप देशमुख, सुनील पाठक आदि अनेक ने गुलदस्ते, शाल, श्रीफल, मिठाई के डिब्बे से तुषार भारतीय का जन्मदिन पर अभिनंदन किया. उनके जुग- जुग जीने की कामना की.





