छात्रों को सम्मानित करने पर आगे बढने की मिलती है प्रेरणा

पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता ने मेधावियों को किया प्रोत्साहित

* बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति का गुणगौरव समारोह
अमरावती/दि.21 -मोरबाग स्थित साहू समाज मंगल कार्यालय में शनिवार को बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति द्वारा गुणगौरव सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता ने समाज के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हर साल समाज की ओर से मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है. वह एक समाजउपयोगी उपक्रम है. इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. साथहीं उन्हें देखकर औरों को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है. लेकिन मेरा बच्चों से अनुरोध हैं कि, वे समाज द्वारा किए इस सत्कार को आजीवन याद रखें. समाज के हर कार्य में अग्रसर रहते हुए भावी पीढी के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणादायी कार्य करते रहना चाहिए.
कार्यक्रम में बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, सचिव अनिल साहू, ट्रस्टी गिरीधारीलाल साहू, पूर्व उप महापौर कुसूम साहू, पूर्व पार्षद राजेश पड्डा, छवीलाल साहू, समिति उपाध्यक्ष तुलसीराम गुप्ता, ताराबाई साहू प्रमुखता से उपस्थित थे.
जगदिश गुप्ता ने आगे कहा कि, समाज में बच्चों को प्रोत्साहित करने उनका सम्मान होना ही चाहिए. इससे समाज के अन्य बच्चों पर अच्छा परिणाम होता है. जिसकी मैंने भी अनुभूति ली हैं. जिस मंगल कार्यालय में हम बैठे है, वहीं एक समय जब मैं समाज का नेतृत्व करने पर विधायक बना था, उस समय मेरा भी यहीं सत्कार हुआ था. आज मैं बतौर अध्यक्ष इस मंगल कार्यालय में उपस्थित हूं.
कार्यक्रम की प्रस्तावना सुनील साहू ने रखी. का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ट्रस्टीसूरज बसेरिया ने माना. इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां कमदिवी, माता लक्ष्मी व संतों की प्रतिमा पूजन तथा दीप प्रज्वलन से की गई. पश्चात उपस्थित मान्यवरों का शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति के सहसचिव रवि साहू, कोषाध्यक्ष श्रीकांत साहू, ट्रस्टी अशोक बसेरिया, अरुण पटेरिया, सुनील साहू, दीपक साहू, घनश्याम साहू, संतोष साहू, राजेश साहू, संतोष गुप्ता, दीपक गणेशलाल साहू, सुरेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, मिलन बानपुरे, सागर गुप्ता, मंटूलाल साहू के साथ अन्य समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.
* परिवार और समाज का नाम रोशन करें
जगदीश गुप्ता ने अपने सिपना कॉलेज के संदर्भ में कहा कि, इस महाविद्यालय के माध्यम से हम हजारों छात्रों को शिक्षित करने का प्रेरणादायी कार्य कर रहे हैं. यह मुझे मिला समाज का आशीर्वाद है. जिसकी बदौलत मैं आज यह कार्य कर पाया हूं. हमें भवी अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहिए.
* हमारी शिक्षा का लाभ रोजगार निर्मिती हेतु हो
छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए जगदीश गुप्ता ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के लिए कई योजनाएं शुरु की है, जिसके द्वारा वे शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते है. साहू समाज एक व्यावसायिक समाज है, जो नौकरी पेशे से अधिक स्वयं रोजगार में यकीन करता है. इसलिए हमारी शिक्षा का रोजगार निर्मिती के लिए लाभ हो, इस प्रकार उसका उपयोग कर आगे बढना चाहिए. अगर किसी छात्र के मन में स्टार्ट अप तथा उद्योजक बनने की दृष्टि से कोई संकल्पना है तो वह हमारे सिपना कॉलेज में आ सकता है. हम उन युवाओं के साथ हमेशा खडे रहेंगे, यह विश्वास जगदीश गुप्ता ने व्यक्त किया.

इन मेधावी छात्रों का सत्कार
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं से विधि साहू, विजय साहू, रीत गुप्ता, शिवांश साहू, शौर्य गुप्ता, श्लोक गुप्ता, तन्मय गुप्ता, लेखा सरबेरे, सिद्धि राकेश गुप्ता, आस्था साहू, हर्ष गुप्ता, श्रुति गुप्ता, वेदांत सरवैया, प्राची साहू, वैष्णवी गुप्ता, वैष्णवी साहू, सिद्धि अंबरिश सरबेरे, गितेश साहू, पलक साहू, ऋषिकेश गुप्ता, सार्थक सरवैया, पलक प्रवीण साहू, तपस्या साहू, शुभ गुप्ता, पूर्वी साहू, नैतिक साहू, अंशनीति साहू, परी साहू, आर्यन साहू, अवनीश गुप्ता, रौनक साहू, प्रथा नगरेशिया, रक्षा साहू, चेतना साहू, निहाल साहू, नैतिक गुप्ता, वासू साहू, संचिता साहू, लक्की साहू आदि छात्रों का सत्कार किया गया. इसके साथही कक्षा 12 वीं में गुणवत्ता प्राप्त गौरी साहू, वैभव गुप्ता, इशिका साहू, सांची गुप्ता, एकता साहू, वंशिका साहू, स्नातक व स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त सीए राहुल साहू, बीटेक करने वाले धवल गुप्ता, सेजल साहू, एमएससी उत्तीर्ण राशि साहू, मैकेनिकल इंजीनियर ओम गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. वेदांत गुप्ता, डीफार्मा करने वाली अदिती गुप्ता को स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजबंधु सम्मानित
बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति द्वारा शनिवार को आयोजित गुणगौरव सत्कार समारोह में समाज के विविध क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर ‘समाज भूषण’ जैसे बडे सम्मान से जरुरतमंद के साथ सभी की सेवा में तत्पर रहने वाले समाज के वरिष्ठ सत्यप्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया. उनका शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह तथा पुष्पगुच्छ देकर विशेष सम्मान किया गया. इसके अलावा नृत्य कला, संगीत जैसे विविध क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले बहुआयामी प्रतिभा पुरस्कार से मेघा साहू को सम्मानित कर समाज ने उनका गौरव बढाया. साथ ही उनकी बेटी जो फैशन शो विजेता रही है. ऐसी मनसा साहू को भी मान्यवरों द्वारा सम्मानित किया गया. अब खेल की दुनिया में भी साहू समाज की बेटियां अपनी पहचान बनाने लगी हैं. ऐसी ही होनहार बेटी लाठी काठी में एलोबेल्ट विजेता देविका साहू का भी मान्यवरों के हाथों विशेष रुप से सत्कार किया गया. इसके साथ ही चांगापुर में सांवरे के भजन प्रस्तुत कर समाज बंधुओं को भक्ति के रंग में रंगने वाले दीपक सम्राट व दीपक तेलवाले का भी इस अवसर पर विशेष रुप से सत्कार किया गया.

 

Back to top button