गुरव समाज के मेधावी विद्यार्थी तथा समाज बंधुओं का सम्मान

श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.27 श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल की ओर से रविवार, 23 जून को दोपहर 3 बजे आयोजित सत्कार समारोेह में 10 वीं व 12 वी कक्षा की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले समाज के 15 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही समाज में उल्लेखनीय कार्यो के लिए कई समाज बंधुओं का सत्कार किया गया.

स्थानीय स्व. हरिभाउ कलोती स्मृति हॉल मे 5 घंटे तक चले समारोह में मंडल के अध्यक्ष शरदराव देवरणकर की पहल पर करियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित कर 10 वीं व 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यशाला में डॉ. चंद्रशेखर गुलवाडे, श्रीकांत येते, शरद पुसतकर, डॉ. राजेंद्र बालापुरे, दीपक पिंजरकर, राजेंद्र पंढरपुर, अशोक कुलकर्णी ने मार्गदर्शन किया. अंजनगांव सुर्जी से डॉ. चंद्रशेखर गुलवाडे ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं के कुल 63 मेधावी विद्यार्थियों की काउंसलिंग की. साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पूनम पुसदकर, शरद पुसदकर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. इस समय मंच पर शरद देवरणकर, युवा आघाडी के अध्यक्ष भूषण पुसदकर,, तृप्ती व्यवहारे और वर्षा मोरे ने अपने विचार व्यक्त किए. कुल 15 विद्यार्थियों को दानदाताओं के दान से एक हजार रूपए की छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस समारोह में डॉ. राजेंद्र बालापुरे, दीपक पिंजरकर, राजेंद्र पंढरपुरकर, अशोक कुलकर्णी ने उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गुरव समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों व समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. नीलकंठेश्वर देवस्थान बुधवारा ने सभी विद्यार्थियों और सत्कारमूर्ति के लिए स्मृति चिन्ह प्रायोजित किए.

परिचय प्रा. जयंतराव पुसदकर ने करवाया. संचालन संजीवनी मारोटकर ने तथा आधार दिलीप बेलबागकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल के अध्यक्ष शरद देवरणकर, कोषाध्यक्ष जयंत पुसदकर, उपाध्यक्ष गोपाल चिखलकर, दिनकर अंबुलकर, सचिव दिलीप बेलबागकर के मार्गदर्शन नीलेश वानखडे, सुशील कथलकर, जयंत वानखडे, विकास खंडार, कथलकर, सागर दलाल आदि ने सहयोग किया.

Back to top button