कार और एक्टिवा के बीच भिषण दुर्घटना, एक घायल
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कठोरा रोड की घटना

* आरोपी कार चालक था शराब के नशे में
अमरावती/दि.7 – कार चालक ने शराब के नशे में धूत होकर राँग साईड से अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी कार चालक ग्रामीण पुलिस दल में कार्यरत रहने की जानकारी है. यह दुर्घटना बुधवार 6 अगस्त की रात गाडगेनगर थाना क्षेत्र के कठोरा रोड पर भाजपा विधायक राजेश वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय के सामने घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच 12 एलडी 4818 क्रमांक की कारचालक ने बुधवार 6 अगस्त की रात कठोरा रोड पर भाजपा विधायक राजेश वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय के सामने अपनी गाडी राँग साईड से तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर परिसर के नागरिक दौड पडे. उन्होंने तत्काल गाडगे नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी एक घंटे तक गाडगे नगर पुलिस का दल घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जख्मी युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपी कार चालक शराब के नशे में धूत रहने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी. साथ ही बताया जाता है कि आरोपी शराबी कार चालक ग्रामीण पुलिस दल में कार्यरत है. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि है.





