भंडारा में भीषण एक्सीडेंट सीसीटीवी में कैद
ट्रक ने दुपहिया सवार को पहुंचाया यमलोक

* क्षुब्ध भीड ने चालक को धुना
भंडारा/ दि. 3- गणपति दर्शन के लिए जा रहे दुपहिया सवार दंपत्ति को ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि चालक पति की दर्दनाक मृत्यु हो गई. रिश्तेदारों ने भीषण एक्सीडेंट का भयावह दृश्य देख आक्रोश किया. जिससे संपूर्ण परिसर थर्रा उठा. क्रोधित लोगों ने ट्रक चालक को पकडकर खूब पीटा.
घटना गत रात 10 बजे साई मंदिर के सामने होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृत जगदीश महादेव चकोले मोहाडी तहसील के रहनेवाले थे. वे पत्नी और दो बेटे के साथ जा रहे थे. उनके मित्र अन्य वाहनों पर थे. ट्रक की टक्कर से चकोले बुरी तरह कुचले गये. उनकी पत्नी शुभांगी भी काफी घायल हुई. बच्चे सार्थक और अद्बिक को चोटे आयी है. चकोले हिंडालको कंपनी में कार्यरत थे. छुट्टी होने के कारण अपनी स्प्लैंडर बाइक से जा रहे थे. उस समय भयंकर दुर्घटना हुई. चकोले के साथ हुई दुुर्घटना देख उनके मित्र योगेश माकडे और अन्य रिश्तेदारों को सब्र का बांध टूट गया और वे दहाड मारकर रोने लगे. वहां से गुजरते लोगों की भीड संतप्त हो गई. आनन- फानन में ट्रक चालक को पकडकर कूट डाला.





