मोर्शी के सिंभोरा मार्ग पर भीषण हादसा
तीन लोग घायल

अमरावती/दि.२९ – मोर्शी के सिंभोरा मार्ग पर आनेवाले दुर्गवाडा फाटे के पास पल्सर व आयशर वाहन के बीच भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में पल्सस बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा रविवार की शाम ६ बजे घटित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार प्रणित गौरखेडे यह अपनी पल्सर बाइक से मौसेरी बहन को पार्डी में छोडने के लिए गए थे. इस बीच दुर्गवाडा फाटे के पास विपरित दिशा से आ रहे आयशर वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पार्डी निवासी ३० वर्षीय सपना प्रफुल्ल निंभोरकर और उसकी तीन साल की बेटी स्वरा घायल हो गई. उनकी हालत चिंताजनक होने से उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया है.
मोर्शी के साईं कॉलोनी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सपना निंभोरकर अपनी तीन साल की बेटी के साथ पहुंची थीं. गांव लौटते समय पल्सर बाईक नंबर एमएच-२७ सीजे-८७८२ को विपरित दिशा से आ रहे संतरा लेकर जा रहे रू॥ 40/3009 वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद आयशर चालक आनंद गोपाल झटाले 32 रहनेवाला वरुड खुद होकर पुलिस थाने में पहुंच गया. हादसा इतना भीषण था कि पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए.





