हाईवे पर भीषण दुर्घटना

खडे ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत

* 8 अन्य यात्रियों की दशा चिंताजनक
गोंदिया/दि.6 – गुरुवार आधी रात को देवरी के पास धोबीसराल में खडे ट्रक से ट्रैवल बस जा भिडी. भीषण दुर्घटना में तीन यात्रियों की जान चली गई. 40 अन्य घायल हो गए. उनमें भी 8 की दशा चिंताजनक बताई जा रही है. मृतक और घायल छत्तीसगढ के कवर्धा तथा खैरागड के होने की जानकारी देते हुए बताया कि, सभी मजदूर है और काम के लिए चंद्रपुर की तरफ जा रहे थे.
देवरी से दो किमी दूर धोबीसराल में पेट्रोल खत्म हो जाने से ट्रक सडक किनारे खडा था. कवर्धा से रोज चंद्रपुर जानेवाली कांकेर ट्रैवल्स की बस सीजी-19/बीएल-8001 ने खडे ट्रक को टक्कर मार दी. सुनीता हेमलाल बघेले की मौके पर ही जान चली गई. गंभीर घायलों को गोंदिया अस्पताल रेफर किया गया. वहां से नागपुर ले जाते समय दो अन्य घायल यात्रियों की बीच रास्ते में मृत्यु हो गई. डॉ. येडे ने बताया कि, 8 घायलों की दशा नाजुक बताई जा रही है. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे.

Back to top button