अस्पताल के गार्ड को पीट डाला
आवारा कुत्ते को हकाला था

अमरावती/ दि. 14- अस्पताल परिसर के आवारा कुत्ते को निकाल बाहर करना ऑटो गली के प्रसिध्द अस्पताल के चौकीदार को भारी पडा है. उसकी 8-10 लोगों ने लातों घूसों से पिटाई कर दी. कोतवाली पुलिस ने अंकित नंदू बावसकर (28) की शिकायत पर अज्ञात 10 लोगों के विरूध्द बीएनएस की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
अंकित ने शिकायत में बताया कि वह डॉ. मुस्तफा साबीर के अस्पताल में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. 11 जुलाई की रात 11.30 बजे वह ड्यूटी पर था. अस्पताल परिसर में घुस आए कुत्तों को उसने खदेडा. तब महिला ने उसे गालियां बकी. फिर 8-10 लोगों को लाकर अंकित बावस्कर एवं उसके मित्र सौरभ पहाडनकर को पीट डाला. लात बुक्कियों से मारपीट किए जाने की शिकायत अंकित ने कोतवाली में की है. पुलिस आगे जांच कर रही है.





