नागपुरी गेट परिसर में शुरु किया जाए अस्पताल
प्रो. सनाउल्लाह खान की मांग

अमरावती/दि.22 – शहर की जनसंख्या दिनो दिन बढती जा रही है. जिसके तहत मनपा की ओर से शहरवासियों को सुविधा उपलब्ध हो इसलिए पश्चिम विभाग अल्पसंख्याक क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. कोरोना काल में इन क्षेत्र के नागरिकों को परेशानियों से जूझना पडा था. नागपुरी गेट परिसर बडी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए यहां पर अस्पताल शुरु किया जाना आवश्यक है. इस परिसर में अस्पताल शुरु किए जाए ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता प्रो. सनाउल्ला खान ने मनपा प्रशासन से की है.
प्रो. सनाउल्ला खान ने कहा कि पूर्व-पश्चिम क्षेत्र में डेढ लाख से ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद भी मनपा का एकमात्र अस्पताल रहमत नगर यहां पर शुरु है. जनसंख्या के अनुपात में अस्पताल में सुविधाएं कम है मरीज जरुरत से ज्यादा है. यंग मुस्लिम एसो. संस्था द्बारा संचालित प्रसुती अस्पताल में भी निधि के अभाव में आवश्यक सुविधाएं नहीं है. यह जिला महिला अस्पताल के बाद यहां के लोगों को एकमात्र सहारा था. पठानचौक, छाया नगर, गवलीपुरा, हाथीपुरा, चांदनीचौक, आजाद कॉलोनी, जमील कॉलोनी, गुलीस्ता नगर, यास्मीन नगर, सहारा हाजारा नगर, नूर नगर-न.2, सुफियान नगर- नं.1 अत्याधिक आबादी वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में मनपा का एक भी अस्पताल नहीं है, इसलिए तत्काल नागपुरी गेट परिसर में ओपीडी के साथ कोरोना सेंटर भी शुरु किया जाए ऐसी मांग प्रो. सनाउल्ला खान ने मनपा प्रशासन से की है.





