अमरावती में धनगरों हेतु होस्टल

अहिल्यादेवी का रहेगा नाम

* 200 की क्षमता में आधी छात्राएं
अमरावती/दि.6 – राज्य मंत्रिमंडल ने आज धनगर समाज के लिए मैट्रीक पश्चात आगे पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु 200 की क्षमता का छात्रावास बनाने का निर्णय किया है. अमरावती के अलावा नागपुर, अहिल्या नगर, नाशिक, पुणे, नई मुंबई में यह होस्टल बनेंगे. कैबिनेट में बताया गया कि, नाशिक में छात्रावास का काम शुरु हो गया है. नागपुर तथा पुणे में शीघ्र निर्माण कार्य शुरु होना है. इन होस्टल को अहिल्यादेवी होलकर का नाम दिया जाएगा. यह निर्णय भी कैबिनेट बैठक में किया गया है. बताया गया कि, 100 छात्र और इतनी ही छात्राएं इन होस्टल में रह सकेगी.

Back to top button