होटल अथीना ने सफलतापूर्वक पूर्ण की है अपने दो वर्ष
अल्प समय में ही होटल अथीना बना ग्राहकों की पहली पसंद

* स्काय लाउंज, फॅमिली रेस्टारेंट व बार की सुविधा है उपलब्ध
* आकर्षक साजसज्जा व बेहतरीन सर्विस के लिए विख्यात है होटल अथीना
अमरावती/दि.30 – स्थानीय कैम्प रोड पर आयएमए हॉल के निकट डागा सफायर इनफिनिटी की 7 वीं व 8 वीं मजिल पर गुडधे परिवार द्वारा संचालित होटल अथीना स्काय लाउंज फैमिली रेस्टारेंट एंड बार ने आज 30 जुलाई को अपनी स्थापना के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए है और इन दो वर्षों के दौरान होटल अथीना में खाने-पीने के शौकीन अमरावतीवासियों का विश्वास जीतने के साथ ही ग्राहकों से शानदार प्रतिसाद भी हासिल किया है. अपनी शानदार साजसज्जा व बेहतरीन सर्विस के दम पर होटल अथीना अल्प समय में ही अमरावतीवासियों की पहली पसंद बन गया है.
अपनी स्थापना के दूसरे वर्धापन दिवस पर होटल अथीना के संचालक दीपक गुडधे, सुषमा गुडधे, विश्वजीत गुडधे, आदित्य गुडधे ने विगत दो वर्षों के दौरान अपने ग्राहकों से मिले विश्वास, शुभचिंतकों से मिले साथ व सहयोगियों से मिले योगदान के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी यह विश्वास, साथ व सहयोग मिलने की अपेक्षा व्यक्त की है. साथ ही अपनी ओर से भविष्य में भी विश्वसनीय सेवा व सातत्यपूर्ण गुणवत्ता प्रदान करने की कटिबद्धता व्यक्त की है. साथ ही साथ गुडधे परिवार ने सभी अमरावतीवासियों से अथीना स्काय लाउंज फैमिली रेस्टॉरेंट व बार में एक बार अवश्य पधारने का आवाहन भी किया है.





