होटल व्यवसायी ने तालाब में कूदकर दी जान

सुसाईड नोट में तबीयत से परेशान रहने की वजह बताई

वाशिम/दि.23 – शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हिंगोली नाका क्षेत्र के होटल व्यवसायी राधेसिंह ठाकुर (निवासी-हिंगोली नाका) ने पद्मतीर्थ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, राधेसिंह ठाकुर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था. लगातार इलाज के चलते वे मानसिक रूप से व्यथित रहते थे. बीमारी बढ़ने के कारण वे होटल पर भी नहीं जा पा रहे थे और घर पर ही रहते थे. शुक्रवार रात वे अचानक बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए और वापस नहीं लौटे. शनिवार सुबह तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही वाशिम शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकाला. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं जीवन समाप्त कर रहा हूँ. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मेरे परिवार को परेशान न किया जाए. इस सुसाईड नोट पर राधेसिंह ठाकुर के हस्ताक्षर रहने के चलते उनकी पहचान स्पष्ट हुई. बाद में पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पुष्टि की और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सामान्य अस्पताल भेजा. फिलहाल वाशिम शहर पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Back to top button